पांवटा बद्रीपुर चौक पर ट्रक चपेट में आयी स्कूटी; दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-02-2025

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा  साहिब के बद्रीपुर चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में स्कूटी सवार की ट्रक के पिछले टायर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय जगदीश चंद  पुत्र तोता राम, निवासी ठोंठा जाखल, पोस्ट टटियाना, तहसील कमरऊ के रूप में हुई है। वह पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में गोंदपुर में अपना घर बनाया था।

जगदीश चंद की अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया। वह अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

 घटना की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने  की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *