रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-03-2025
अमृतसर केंद्रीय जेल में तैनात एक पैस्को कर्मी को मोबाईल फोन की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं। जेल अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि आरोपी जगदीप सिंह सुबह के समय चाय की केतली में मोबाईल फोन व चार्जर छुपाकर ले जा रहा था कि डियोडी में तैनात सहायक जेल अधीक्षक प्रभदयाल सिंह,हैड कांस्टेबल हरजीत कुमार पेटी व कांस्टेबल सुखविंदर सिंह ने बारीकी से तलाशी ली।
तलाशी दौरान केतली में से दो मोबाईल फोन व दो चार्जर बरामद हुए। बरामद सामान को पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद में भेज कर आगे जांच शुरू कर दी गई हैं।
पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री पंजाब व जेल मंत्री के निर्देश पर जेल में सख्त तलाशी अभियान चला रहे हैं। जेल के पहरेदारों में से आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर्मियों की पहचान के लिए खुफिया तंत्र स्थापित किया गया है।