रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-03-2025
बेटियां हमारे राष्ट्र और समाज की बहुमूल्य धरोहर है, सफलता के शिखर पर पहुंचकर देश व युवा महिला शक्ति का नाम रोशन कर रही है। दिनांक 11.03.2025 को प्रातःकाल ही ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी के सदस्यों को मालूम हुआ है कि जिला सिरमौर युवा बालिका मनवीन कौर पुत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सैनी माता श्री मती मनजीत कौर निवासी सूरजपूर पार्वेटा साहिब भारतीय सेना में प्रतिष्ठित पद पर लैफटीनेंट की सफल प्रशिक्षण लेकर पहली बार अपने निवास पावंटा साहिब को जा रही है, तो ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर के सदस्यों ने उसको प्रोत्साहित करने हेतु स्वागत सममोह का आयोजन किया।
ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार नसीम दीदान, कैप्टन सलीम अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वकील शकील अहमद शेख वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सोसाईटी के सदस्य युवा महिला वकील शबाना शेख प्रातःकाल 8.00 बजे दो सड़का नाहन पहुँले, जैसे ही युवा महिला सेना अधिकारी मनमीन कौर अपने माता पिता व अन्य रिश्तेदारो सहित दो सड़का पहुचे सोसाईटी के सदस्यों ने युवा सेना अधिकारी मनमीन कौर को फूल मालाएं पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया एवं उसके साथ आ रहे उसके माता पिता दादा दारी व अन्य रिश्तेदारों को भी सम्मानित किया गया और उसकी उच्चतम सफलता पर बधाई देकर प्रोत्साहित किया गया।
दीदान ने कहा कि युवा महिला सेना अधिकारी मनमीन कौर लेफटीनेंट ने अपनी सेना प्रशिक्षण में अपने बटालियन में उच्च स्थान प्राप्त किया है और इस उपलब्धि पर खेपा है उसको आर्मी इंजीनियर बटालियन में नियुक्ति की है। दीदान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एवं जिला सिरमौर की सभी जाति समुदाय की बालिकाओं के लिए एक उत्साह व प्रेरणावर्धक सन्देश है, तथा लेफटीनेंट युवा बालिका मनमीन कौर अल्पसंख्यक सिक्ख समुदाय से सम्बन्ध रखती है उसके दादा सरदार श्री गुरचरण सिंह बिजली विभाग से अधिशाषी अभियन्ता सेवानिवृत हुये है तथा पिता श्री सरदार भूपेन्द्र सिंह उच्च कोटी की कम्पनी में बतौर इंजीनियर बद्दी नामक स्थान पर अपनी सेवायें दें रहे है। सोसाईटी युवा सेना अधिकारी के सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देती है।