रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-04-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग World Health Day “Healthy Beginnings, Hopeful Futures” नामक शीर्षक के तहत आज दिनांक 7th अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया | कार्यक्रम मे प्रोफ़ेसर अमर सिंह चौहान(रिटायर्ड प्रिंसिपल ) ने बतोर मुख्यअतिथि शिरकत की |
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि, श्री अनिल जैन, श्री सचिन जैन व कॉलेज प्रधानाचार्य श्री मति रीजी गीवर्घीज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी | कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग छात्राओ द्वारा गणेश वन्दना द्वारा की गयी | कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता,, पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन,सोलो सिंगिंग, रील मेकिंग, स्केचिंग कॉम्पिटिशन और मॉडल कॉम्पिटिशन आदि प्रतियोगिता करवाई गयी |
कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस द्वारा बताया की विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व स्वास्थ्य को मानव जीवन का आधार मानने में है यह दिवस हमें याद दिलाता है कि स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहना है यह दिवस विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है यह दिवस लोगों को स्वस्थजीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है |

मुख्यअतिथि प्रोफ़ेसर अमर सिंह चौहान द्वारा इस दिन की महता बताते हुए छात्राओ को संभोधित किया | श्री अनिल जैन जी तथा प्रोफ़ेसर अमर सिंह चौहान जी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता छात्राओ को पुरस्कृत किया गया | मेंहदी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान तमन्ना, दूसरा स्थान मुस्कान , पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन मे प्रथम स्थान प्रिया तथा दूसरा स्थान जसप्रीत, सोलो सिंगिंग मे प्रथम स्थान इल्मा अंसारी , दूसरा स्थान रूचि , तथा मॉडल कॉम्पिटिशन मे प्रथम स्थान ग्रुप बी मॉडल कॉम्पिटिशन व दूसरा स्थान ग्रुप सी , स्केचिंग कॉम्पिटिशन मे प्रथम स्थान पूजा, दूसरा स्थान कोमल, तृतीय स्थान कीर्ति , तथा रील मेकिंग मे प्रथम स्थान सोनाक्षी , दूसरा स्थान महिमा |
इसी दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से लोगों कोराजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज,टांडा मे भी जागरूक किया गया | कार्यक्रम के अंत सपना ठाकुर के द्वारा सभी का धन्यवाद सहित कार्यक्रम का समापन किया गया |