रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-04-2025
नंज मेड साइंस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड इकाई जो कि गांव रामपुरघाट, पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2009 से स्थापित है । इकाई के चेयरमैन श्री लखविंदर पाल सिंह पूरी जो कि कनाडा में रहते है कंपनी के सीईओ (CEO) श्री मनमीत सिंह मल्होत्रा जी है। कंपनी के BUSINESS DEVELOPMENT डायरेक्टर श्री बलजीत सिंह गोराया जी है।
कल कुछ लोगो दवारा गलत जानकारी पर कंपनी की शिकायत की एक सेप्टिक टैंक दूषित पानी वाला जिसको कि यमुना के किनारे खIली करते हुए ये बताया कि ये दूषित रसायनिक पानी नंज मेड साइंस फार्मा का है जबकि कंपनी ने पानी के लिए करोड़ो रूपये लगाकर अपशिष्ट उपचार संयंत्र ( ETP ) स्थापित किया हुआ है तथा उसके साथ RO प्लांट भी स्थापित किया हुआ है । जिससे साफ़ किये हुए पानी कि गुणवत्ता और अच्छी हो जाती है ।
पांवटा साहिब में बहुत ही कम कम्पनिया है जिसमे की ETP के साथ RO प्लांट भी लगाया गया है । कंपनी अपना पानी किसी भी माध्यम से कंपनी के बाहर नहीं फेकती है कंपनी का प्रयास हमेशा से ही अच्छे कार्यो में योगदान के लिए ही रहा है । कंपनी इस तरह की खबर कि कड़ी निंदा करती है।