ETP के साथ RO प्लांट से लैस है नंज मेड साइंस फार्मा; कंपनी की छवि को खराब करने की कि जा रही कोशिश:  सीईओ

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-04-2025

नंज मेड साइंस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड इकाई जो कि गांव रामपुरघाट, पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2009 से स्थापित है  इकाई के चेयरमैन श्री लखविंदर पाल सिंह पूरी जो कि कनाडा में रहते है कंपनी के सीईओ (CEO) श्री मनमीत सिंह मल्होत्रा जी है कंपनी के BUSINESS DEVELOPMENT डायरेक्टर श्री बलजीत सिंह गोराया जी है

कल कुछ  लोगो दवारा गलत जानकारी पर कंपनी  की शिकायत  की एक सेप्टिक टैंक  दूषित पानी  वाला जिसको कि यमुना के किनारे खIली करते हुए ये बताया कि ये दूषित रसायनिक पानी नंज मेड साइंस फार्मा का है जबकि  कंपनी ने पानी के लिए करोड़ो रूपये लगाकर  अपशिष्ट उपचार संयंत्र  ( ETP ) स्थापित  किया हुआ है तथा उसके साथ  RO प्लांट भी   स्थापित  किया हुआ है जिससे साफ़ किये  हुए पानी कि गुणवत्ता और अच्छी हो जाती है

पांवटा साहिब में बहुत ही कम कम्पनिया है जिसमे की ETP के साथ RO प्लांट भी लगाया गया है कंपनी अपना पानी किसी भी माध्यम से कंपनी के बाहर नहीं फेकती है कंपनी का प्रयास हमेशा से ही  अच्छे कार्यो में  योगदान के लिए ही रहा है कंपनी इस तरह की खबर कि कड़ी निंदा करती है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *