रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-04-2025
हिमाचल सरकार ने 31 मार्च 2025 तक अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके साथ 4 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके दैनिक वेतनभोगी और आकस्मिक भुगतान कर्मचारियों को भी इसी तिथि से नियमित किया जाएगा इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलीय आयुक्तों, सभी विभागाध्यक्षों व डीसी को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, सरकार की ओर से निर्धारित नियमों व शर्तों के पालन के अधीन इन कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
कार्मिक विभाग के आदेशों के बाद अब राज्य के सभी विभाग, बोर्ड और निगम अपने अपने स्तर पर इनके नियमितिकरण को लेकर आदेश जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार लगभग 6 हजार कर्मचारी इन दोनों आदेशों से लाभान्वित होंगे।