रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-04-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में लूटने के इरादे से एक परिवार को खाने में नशीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मल्होत्रा परिवार सर्राफा कारोबार से जुड़ा है। उन्होंने नेपाली मूल के व्यक्ति को घर में रसोइया रखा था लेकिन पुलिस थाना नगरोटा बगवां में उसका सत्यापन नहीं करवाया था।
सोमवार रात परिवार के सदस्यों ने खाना खाया तो करीब 12 बजे सभी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें पड़ोसियों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया। परिवार के एक सदस्य ऋषि मल्होत्रा की किडनी ट्रांसप्लांट हुई और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही मल्होत्रा परिवार के घर में पुलिस टीम गई लेकिन रसोइये का कोई पता नहीं था। परिवार ने रसोइये का पुलिस थाने में पंजीकरण नहीं करवाया था। साथ ही आसपास के लोगों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
उन्होंने बताया कि ऋषि मल्होत्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिवार के सदस्यों ने पड़ोसियों को सूचना दी। जब पड़ोसी पहुंचे तो पूरा परिवार बेहोश मिला और रसोइया गायब था। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के घर लौटने पर ही लूट के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।