विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ; मेडिकल कॉलेज नाहन में मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-04-2025

विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज डा0 यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का दौरा कर यहां भर्ती उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

इससे पहले विनय कुमार ने मेडिकल कॉलेज नाहन में रोटरी क्लब संगिनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से बातचीत करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन सिरमौर जिला के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य हरियाणा तथा उत्तराखंड के मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग 1200 मरीजों की ओपीडी दर्ज हो रही हैं। उन्होंनें कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 111 चिकित्सक अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे है, जिनमें 85 विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यरत है।

विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को आध्ुनिक स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए स्वाथ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज एक बडा संस्थान है जहां अधिक संख्या में मरीज तथा उनके साथ तीमारदारों का आना-जाना होता है।

प्रधानाचार्य डा0 यशवंत सिंह परमार डा0 राजीव तूली तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय पाठक ने विधान सभा उपाध्यक्ष का स्वागत किया तथा मेडिकल कॉलेज द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी तथा यहां की समस्याओं से अवगत करवाया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अमिताभ जैन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान, अध्यक्ष रोटरी क्लब सगिनी दीपा बंसल,महासचिव पारूल गुजराल के अतिरिक्त स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *