करियर अकादमी के 16 छात्रो ने JEE ADVANCED के लिए किया क्वालीफाई

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-04-2025

19-अप्रैल-2025 को JEE MAINS का रिज़ल्ट घोषित हुआ। करियर अकादमी के चेयरमैन श्री एस.एस. राठी ने अवगत कराया कि इस वर्ष करियर अकादमी के 16 छात्रो ने JEE ADVANCED के लिए क्वालीफाई किया। जिसकी परीक्षा 18 मई 2025 को होगी।

जिसमे प्रणव तोमर ने 98.60% ile, शौर्य राघव 98.17% ile, दिव्यांश अग्रवाल 98.04%ile, अनुभव 97.82% ile अयान चौहान 97.03% ile, अक्षज गर्ग 95.24%ile, नव्या 94.53% ile, लिबा अंसारी 93.11%ile, अर्पित प्राशर 88.04%ile, भानु प्रताप 87.60% ile, आयुष भारद्वाज 86.83%ile, चिराग शर्मा 80.60%ile, शिवांश गौर आदि, एवम् 30 से अधिक छात्रों ने 80% ile से अधिक अंक प्राप्त किए। व यह सभी छात्र NIT में एडमिशन के लिए योग्य है।

करियर अकादमी पिछले 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना अद्वित्य योगदान प्रदान कर रही है।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर अकादमी के श्री मनोज राठी व अध्यापको को तथा अपने माता-पिता को दिया। करियर अकादमी के निदेशक श्रीमती मधुलिका राठी, चेयरमैन श्री एस.एस. राठी व प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी तथा श्री मनोज राठी जी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *