रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब में ओकिनावा गोजू रयू कराटे डू स्कूल ऑफ इंडिया ने आयोजित किया प्री ब्लैक बेल्ट और कलर बेल्ट टेस्ट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-04-2025

रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में 18.04.25 को ओकिनावा गोजू रयू कराटे डू स्कूल ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित हुआ प्री ब्लैक बेल्ट और कलर बेल्ट टेस्ट।

इस टेस्ट में लगभाग 30 छात्रों ने भाग लिया और सभी बच्चों ने अच्छे ग्रेड से टेस्ट पास किया । इस टेस्ट में पिछले 4 साल से सीख रहे 3 बच्चों ने प्री ब्लैक बेल्ट टेस्ट में भाग लिया और बच्चों का मई में होने वाली ब्लैक बेल्ट टेस्ट के लिए चयन हुआ।
इस टेस्ट में पास होने वाले बच्चों के नाम है –
निहारिका गुप्ता ( प्री ब्लैक बेल्ट)
दिवेश गुप्ता ( प्री ब्लैक बेल्ट)
भारती ( प्री ब्लैक बेल्ट)
यशवी महाजन (ब्राउन 2)
रयान उस्मानी (ब्राउन 2)
आरना ( ब्राउन 3)
सुप्रिया भारद्वाज (पर्पल  बेल्ट)
कामाक्षी भारद्वाज (पर्पल  बेल्ट)
गीतिका वर्मा (पर्पल  बेल्ट)
समायरा रोफ़ेका (पर्पल  बेल्ट)
पूजा सिंह (ग्रीन बेल्ट)
अयान सिंह (ग्रीन बेल्ट)
इनाया सिंह (ग्रीन बेल्ट)
काव्यांश शर्मा (ग्रीन बेल्ट)
सीरत बेदी (ग्रीन बेल्ट)
सुकृति (ग्रीन बेल्ट)
सुप्रीत शर्मा (ग्रीन बेल्ट)
इश्मीत कौर (ऑरेंज बेल्ट)
इकनूर सिंह (ऑरेंज बेल्ट)
समर्पण (ऑरेंज बेल्ट)
ऋतम्बरा ( ऑरेंज बेल्ट)
अक्ष मुल्तानी (ऑरेंज बेल्ट)
यशिका (ऑरेंज बेल्ट)
अन्नन्या दत्ता (ऑरेंज बेल्ट)
अंजलि राणा (ऑरेंज बेल्ट)
इशित्व (ऑरेंज बेल्ट)
अवयुक्त ( ऑरेंज बेल्ट)
प्रभमन कौर (येलो बेल्ट)
अनिष्का, शिवांश, समृद्धि, शिवानी, सानवी, अगस्त्य गुप्ता, शिवा, ख़ुशी का प्रदर्शन भी शानदार रहा।

टेस्ट में मुख्य प्रशिक्षक विवेक राठौड़ 4th डैन ब्लैक बेल्ट निदेशक और उत्तर पूर्व भारत मुख्य प्रशिक्षक (RMAA और OGKSI)
एवं महिला मुख्य प्रशिक्षक साक्षी शर्मा 2nd डैन ब्लैक बेल्ट (देहरादून मुख्य प्रशिक्षक) ने बच्चों का बहुत बारिकी से टेस्ट लिया और आगे होने वाले ब्लैक बेल्ट टेस्ट और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *