रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-04-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है।यहाँ घरेलू कलेश के चलते बहू ने सास का मर्डर कर डाला। मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के माजरा का है।
पुलिस ने पड़ोसी की शिकायत मिलने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गांव बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर निवासी मनीष ने माजरा पुलिस थाने में शिकायत दी कि बोकडी नाम की महिला उसकी झोपड़ी के सामने रहती है। यहां पर उसकी सास बानो देवी भी आई थी।
गत दिवस जब बानो देवी लोहे की चारपाई पर बैठी थी तो बहू बोकडी देवी के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान बहू बोकडी देवी ने अपनी सास बानो देवी का सिर को चारपाई के किनारे पर दे मारा। जब सास नीचे गिर गई तो भी बहू ने उसे पीटती रही। बाद में बानो देवी बेहोश हो गई और फिर उसकी मौत हो गई, फिलहाल, माजरा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।