हिमाचल में मिस मैनेजमेंट वाली नॉन परफॉर्मिंग गवर्नमेंट, नहीं चल रही तो छोड़ दें: नड्डा 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-04-2025

कांगडा के गगल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उर्वरक एवं रसायन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि उनका दो दिनों का हिमाचल दौरा था। सुक्खू सरकार बार-बार कह रही है कि केंद्र से पैसे नहीं मिल रहे। जेपी नड्डा ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में चल रही कांग्रेस सरकार मिस मैनेजमेंट वाली नॉन फरफॉर्मिंग गवर्नमेंट है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीखे शब्दों में कहा कि उनसे सरकार नहीं चल रही है, तो छोड़ दीजिए। ऐसे दूसरों पर आरोप लगाकर अब जनता को बरगलाना बंद कर दें।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मिस मैनेजमेंट की हद है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कौन सा पैसा है, जो केंद्र से दिया नहीं गया है। अब कांग्रेस से कुप्रबंधन से सरकार नहीं चल रही है, तो उन्हें छोड़ देनी चाहिए। दूसरों पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि खुद अव्यवस्था फैलाई जा रही है। राज्य में पहली बार ट्रेजरी बन्द रह रही है, जबकि नेशनल हेराल्ड को बिना छपे ही विज्ञापन दे दिए गए हैं और इतना ही नहीं बेशर्मी दिखाते हुए कह दिया कि अपना पेपर है।

नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए एक सौ करोड़ दिए थे, जिसमें इन्होंने 25 करोड़ जारी होने के बावजूद उसे वापस कर कहा कि हमसे नहीं बन सकता है। वल्ग ड्रग पार्क एक हजार करोड़ का मिला है, जिसमें 225 करोड़ जारी होने पर भी खर्च ही नहीं किया गया है। हेल्थकेयर में 12 कर्टिकल केयर दिए गए हैं, एक भी नहीं चला। मदर चाईल्ड, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ सहित अन्य पर काम ही नहीं किया गया। नेशनल डिजीज सेंटर दिया गया था, उसे याद दिलाने के बाद अब जमीन प्रदान की गई है। कुंभकर्ण की नींद में सरकार सोई है, ऐसे में सरकार नहीं चल सकती।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड के समय में एम्स व पांच मेडिकल कॉलेज राज्य में चला दिए। नॉन फरफॉर्मिंग गवर्नमेंट हिमाचल को देखने को मिल रही है। हिमाचल की जनता को अपने निर्णय को लेकर पश्चातापा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल की टर्म पूरा करने की बात उन पर डिपेंड करती है, की वो कर पाएंगे या नहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांगड़ा व हिमाचल के रेलवे को लेकर विस्तार पर सीरियस होकर काम किया जा रहा है।

जेपी नड्डा ने कहा कि 1782 करोड़ आपदा के लिए हिमाचल में दिए गए थे। जिसमें विभिन्न तिथियों में प्रदान किया गया है, लेकिन सरकार से डिस्ट्रब्यूशन ही सही से नहीं किया, जबकि भाजपा के पीएम की ओर से हिमाचल को अन्य मद्दों को गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि 11 हजार 806 करोड का बजट दिया है। टैक्स में 10 हजार 681 करोड में से आठ रजार 915 दिए गए। 13 हजार 285 करोड़, इंडस्ट्री के लिए 1050 करोड़, रेलवे में 2700 करोड़ दिए गए, जबकि उसमें राज्य सरकार जमीन एक्वायर नहीं कर पा रही है। 12 लाख का इनकम टैक्स फ्री करने से हिमाचल के छह लाख लोगों को लाभ मिला, ग्रामीण सडकों से जोड़ा गया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा में महत्वपूर्ण बैठके व समीक्षा की। 2018 में पीएम मोदी ने नींव रखी थी। इसके बाद से चंबा ने विभिन्न क्षेत्रो में अच्छी प्रगति की है। हालांकि कुछ कमियां भी सामने आई है, उन्हें दूर करने को कहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *