रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-04-2025
हिमाचल प्रदेश में आज से न्यूनतम कराया ₹5 की जगह ₹10 होगा। यह बस कराया 4 किलोमीटर के दायरे का होगा। सरकार ने जारी की अधिसूचना, पांच रुपए की जगह दस रुपए होगा दो किलोमीटर तक का किराया, आज से दोगुना होगा न्यूनतम किराया। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।