रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-04-2025
( राहुल सोनी ) डीएवी मैनेजमैंट कमेटी दिल्ली के कोषाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रिंसिपल जे.पी .शूर पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल के निवास स्थान ग्रीन एवेन्यू में पहुंचे। जहां उनको प्रो.दरबारी लाल ने विशेष रूप से सम्मानित किया ।
प्रो. दरबारी लाल ने कहा प्रिंसिपल जे पी शूर का शिक्षा के क्षेत्र की प्रगति में अहम रोल हैं। उन्होंने कहा प्रिंसीपल शूर एक बुद्धिजीवी, विद्वान, लेखक व उच्च कोटि के शिक्षाविद है।
इस अवसर पर पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर रमन बख्शी,कैप्टन आर पी सिंह, राजा बरिंद्र दयाल सिंह, राजा जगमोहन दयाल सिंह, राजू भट्ठे बाला, अश्वनी बब्बर, सुजिदर सिंह पाली, कर्ण वीर वर्मा, नवदीप शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।