शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  हलां में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-07-2024

जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  हलां में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर  शुभारम्भ हुआ !

शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक, सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश एवं कार्यक्रम अधिकारी शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला सिरमौर के निदेशक एवं इस विद्यालय के अनमोल मोती भारत भूषण मोहिल ने सात दिवसीय विशेष शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की!

सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हलां द्वारा मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए हुए अन्य अतिथियों का फूल माला,राष्ट्रीय सेवा योजना बैज, राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! मुख्य अतिथि भारत भूषण महिला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी योजना है जो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा करती है! विद्यार्थी जीवन में मैंने एनसीसी रखा था और मनाली में मैंने एक शिविर भी लगाया था परंतु राष्ट्रीय सेवा योजना मुझे एनसीसी से भी बढ़िया लगी!

इस योजना में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती है! इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रणदीप खाजटा  ने भी शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को संबोधित किया! प्रोजेक्ट वर्क के तहत आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर, विद्यालय की दीवारों में  उगी  घास,  विद्यालय परिसर से सड़क की ओर जाने वाले रास्तों में उगी घास तथा विद्यालय में लगे देवदार के  पौधों एवं अन्य मेडिसिन पौधों की गुड़ाई नेलाई की गई! रिसोर्स पर्सन के रूप में खंड समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग गोपाल पोजटा ने शिरकत की!

इस अवसर पर पोजटा ने स्वयंसेवकों के साथ आपदा प्रबंधन के संदर्भ में अपने विचार सांझा किए! इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप खाजटा, मुख्य अतिथि के साथ आए उनके अजीज मित्र पूर्व प्रधान यशपाल ठाकुर, ज्ञान शर्मा, प्रकाश कन्याल, दिनेश नंबरदार, मंच संचालक अनिल शर्मा, लड़कियों के साथ दिन-रात एस्कॉर्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही भाषा अध्यापक सरोज ठाकुर, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार एवं सेवादार जसवंत सिंह मौजूद रहे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *