रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-05-2025
करियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मातृ दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष
अवसर पर विद्यालय में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के सम्मान में गीत, नृत्य,
कविता और भाषण प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य महोदय श्री राजेश सोलंकी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने माताओं के त्याग, प्रेम और समर्पण को सराहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी माँ के प्रति आभार व्यक्त करें और जीवन भर उनका सम्मान करें गौरांशी सैनी , कृथस्था , आरजू,एंजेल , अक्षिता ,याचना आदि ने डांस मन को मोह लेने वाली डांस परफॉरमेंस दी आरुष ,ऋषिका , लक्ष्य ,प्रत्यूष ने कविता और माँ के प्रति अपने शब्दों से सब को भावुक कर दिया अंत में आठवी क्लास के स्टूडेंट्स चिन्मय, समीप ,अक्षय ,तनिष्क , एरोल ,आरोही , कनिष्का , ऐमन,परिधि ,सशंभवी ने ग्रुप डांस परफॉरमेंस से सब का दिल जीत लिया और खूब वाहवाही लूटी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई भावनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में श्री एसएस राठी चेयरमैन करियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सभी माताओं और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस दिन को परिवार और रिश्तों की अहमियत समझाने का एक माध्यम बताया।कार्यक्रम में स्कूल की निदेशिका श्रीमती मधुलिका राठी ने कहा एक माँ ही होती है जो अपने बच्चों की पहली गुरु होती है, जो उन्हें जीवन के हर मोड़ पर सही दिशा दिखाती है।श्री मनोज राठी ने कहा समाज की नींव मजबूत तभी होती है जब माताएँ सशक्त और सम्मानित हों। हम सबका कर्तव्य है कि हम हर दिन उन्हें आदर दें, न कि सिर्फ एक दिन। मातृ दिवस तो बस एक बहाना है, माँ को धन्यवाद देने का, उनके बिना हमारा अस्तित्व अधूरा है। स्कूल का सारा स्टाफ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा