रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-05-2025
देश में तनाव जैसे हालात पैदा होने के बाद एचआरटीसी हेडक्वार्टर की तरफ से रात को निर्देश जारी होने के बाद इन बस रूट का स्थगित किया गया है, जिसमें अमृतसर, जालंधर, पठानकोट व कटड़ा जाने वाली बसों के रूट स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं कटड़ा जा रही निगम की बस को जसूर में ही रोक दिया गया है। इसके साथ ही जालंधर, अमृतसर व पठानकोट के लिए जा रही बसों को भी वहीं पर रोक दिया है। इस बारे में कर्मचारियों को भी आगाह कर दिया गया है।
हमीरपुर एचआरटीसी मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि युद्ध जैसे हालात के बीच निर्देश प्राप्त होने के बाद बसों के रूट स्थगित किए गए हैं। उन्होने बताया कि अमृतसर, जालंधर, पठानकोट व कटड़ा के रूट स्थगित किए गए हैं और कटड़ा जा रही बस को जसूर में रोका गया है।
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के करीब छह रूट प्रभावित हुए हैं जबकि डिवीजन के 12 बस रूट स्थगित कर दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर इन रूट्स को स्थगित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जाहिर है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं। इसलिए एहतियात बरती जा रही है। सुनिश्चित किया गया है कि एचआरटीसी बसों को संवेदनशील राज्यों में न भेजा जाए। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बसों के रूट स्थगित किए गए हैं।