रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-05-2025
गुरु कृपा गुरुकुल पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष
अवसर पर विद्यालय में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के सम्मान में विभिन्न प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य महोदय सी के गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने माताओं के त्याग, प्रेम और समर्पण को सराहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी माँ के प्रति आभार व्यक्त करें और जीवन भर उनका सम्मान करें।
इस उपलक्ष में प्रधानाचार्य श्री सी के गुप्ता, निशा गुप्ता , रश्मि बारी , कुसुम लता , प्रिया चौधरी समेत सभी स्टाफ उपस्थित था।
बच्चो ने सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाये ओर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।