तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित की प्रवेश परीक्षा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-05-2025

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय  हमीरपुर ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर 10 और 11 मई को आयोजित होने वाले कॉमन एंट्रेस टेस्ट (एचपीसीईटी-2025) को अगले आदेशों तक स्थगित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय से राज्यभर में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक 10,517 छात्र सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।

तकनीकी विश्वविद्यालय ने इस वर्ष कुल 10,517 आवेदन प्राप्त किए थे, जिनमें स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 9,782 और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 735 आवेदन शामिल थे। इस परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश के 15 स्थानों और चंडीगढ़ में एक केंद्र सहित कुल 16 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 4 केंद्र बनाए गए थे।

तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने पुष्टि करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और प्रदेश में किए गए अलर्ट के कारण एचपीसीईटी-2025 की परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि 10 मई को सुबह के सत्र में बीटैक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायररेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान की प्रवेश परीक्षा और शाम के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी। वहीं 11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होनी थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *