पाकिस्तान का समर्थन और भारतीय सेना पर टिप्पणी करने पर मुस्लिम महिला टैलर गिरफ्तार, मोबाइल किया जब्त

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-05-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट में टैलरिंग का काम करने वाली मुस्लिम महिला को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।  भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच  आरोपी महिला ने भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी।  इस पर कुछ स्थानीय युवकों ने महिला के खिलाफ कंडाघाट थाने में शिकायत दी थी ।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शिकायत मिलने के बाद महिला को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।   बताया जा रहा है कि आरोपी महिला बीत ढाई-3 दशक से सोलन के कंडाघाट में कपड़े सिलने का काम करती है।  गौरतलब है कि महिला का पति भी दर्जी का काम करता है।

आरोपी महिला ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाते हुए समर्थन में पोस्ट डाली थी ।   साथ ही कहा कि था भारतीय सेना पाकिस्तान से डर रही है ।   इस पर कुछ स्थानीय युवकों ने कंडाघाट थाने में गुरुवार शाम को शिकायत दी थी और विरोध जताया था ।

हालांकि, पुलिस की तरफ से इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है ।   थाने के बाहर प्रोटेस्ट करने वाले एक युवक ने कहा था कि महिला का बेटा बड़ा नशा तस्कर है और काफी बार जेल भी जा चुका है ।   इस दौरान स्थानीय युवाओं ने प्रोटेस्ट किया था और बाद में महिला और उसके पति को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए भी बुलाया था और अब शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोलन प्रशासन ने जिले की सभी पंचायतों को एडवायजरी जारी की है ।  डीसी सोलन मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी अपनी अपनी पंचायतों में लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने के निर्देश जारी करें और घर की लाइट्स को रात के समय बन्द करके सोएं ।   इस दौरान लोग अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित सभी सोलर लाइट्स को गहरे रंग के कपड़े, सीमेंट की बोरी अथवा किसी अन्य ऐसे वस्त्र या सामग्री से ढक दें ।   यदि लाइट को ढकना संभव न हो, तो कृपया उनकी विद्युत आपूर्ति (तार) को अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए काट दें ।   यह आदेश सुरक्षा और सावधानी के दृष्टिकोण से जारी किया गया है. सभी संबंधित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण से अनुरोध है कि इस आदेश का तत्काल पालन सुनिश्चित करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *