रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-05-2025
नंज मेड साइंस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, रामपुर घाट, पांवटा साहिब के कैंपस में आज दिनांक 14-05-2025 को रोटरी क्लब पांवटा साहिब के अनुरोध पर मान्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर देहरादून व् नंज फार्मा के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नंज मेड साइंस फार्मा के कर्मचारियों द्वारा लगभग 86 यूनिट रक्तदान किया गया।
प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मनमीत सिंह मल्होत्रा (रोटेरियन व CEO नंज फार्मा), बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर श्री बलजीत सिंह गोरया एवं नंज फार्मा के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राम सिंह एवं सहयोगियों , धीरज शर्मा, दीप्ति कपूर, मुकेश चौधरी ,परवीन धीमान ,प्रिया चौधरी और गगनदीप सिंह ने रक्त-दान देकर शिविर को सफल बनाया।