एक महीने से लापता उत्तर प्रदेश के रोहित को पांवटा साहिब में परिजनों के सुपुर्द किया, बेटे को देख पिता हुए भावुक

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-05-2025

प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मई को सतौन में एक युवक सड़क पर पैदल चलते समाजसेवी संजय कंवर को दिखा तो संजय कंवर ने युवक को रोककर उससे बातचीत की तो पता चला कि युवक घर से बिछड़ा हुआ है।

संजय ने युवक को रेस्क्यू कर अंशुल शर्मा के नशा मुक्ति केंद्र तारूवाला लाया। युवक से बातचीत करने पर उसने अपना नाम रोहित पुत्र राजाराम, गांव कमालापुर, जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश बताया। जिसके बाद संजय कंवर ने रायबरेली के एसपी का मोबाइल नंबर गुगल पर सर्च कर एसपी से बात कर युवक के बारे में बताया तथा एसपी ने युवक की फोटो व नाम पता मंगवाकर रायबरेली के सभी पुलिस थानों में भेजा। जिसके बाद 11 मई की शाम को सलवन पुलिस थाने के प्रभारी का संजय कंवर को फोन आया और बताया कि जल्द ही युवक के परिजनों का पता लगाया जायेगा।

12 मई की सुबह रोहित के भाई रमेश का फोन संजय कंवर को आया और बताया कि वह घर से एक महीने से लापता है तथा परिजन जल्द ही युवक को लेने पांवटा साहिब आ रहें है। 15 मई को युवक के पिता राजाराम , भाई रमेश व अन्य रिश्तेदार पांवटा साहिब पहुंचे। जहां पर अपने बेटे रोहित को देख राजाराम के आंखों में आंसू आ गए।

उन्होंने बताया कि एक महीने से रोहित की माता ने खाना नहीं खाया है तथा बहुत परेशान थे। घर से युवक लापता हो गया जिसके बाद बहुत तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

संजय कंवर ने रोहित को पांवटा साहिब पुलिस थाने में पुलिस की मौजूदगी में उनके पिता राजाराम के सुपुर्द किया गया। रोहित के पिता राजाराम, भाई रमेश व अन्य रिश्तेदारों ने समाजसेवी संजय कंवर, अंशुल शर्मा सहित स्थानीय पुलिस का आभार प्रकट किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *