नशे के कारोबार में संलिप्त तीन पीढ़ियां नशे की बड़ी खेप सहित गिरफ्तार, लाखों कैश भी मिला

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-07-2024

  हिमाचल प्रदेश में के जिला  सिरमौर में पुलिस  ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजामदेते हुए  एक ही परिवार के तीन लोगों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार   किया गया है। वहीं इन लोगों से नशे की सामग्री के साथ 24 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है।
 पुलिस ने शहर के बाल्मीकि बस्ति में एक परिवार के तीन लोगों को नशे की भारी भरकम खेप और लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पहली बार  नशे के अवैध धंधे में संलिप्त पिता, बेटे और पोते को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट  में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन  ने इस बड़े सफल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए, आरोपियों के कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन  के साथ साथ 24 लाख 40 हजार रुपए की राशि बरामद की है।

इस मामले में पुलिस ने 71 वर्षीय  प्रेमचंद  पुत्र स्व. बच्चन राम, 44 वर्षीय सागर पुत्र प्रेमचंद और  21 वर्षीय संग्राम उर्फ अंशुल  पुत्र सागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई उनके घर पर अमल में लाई।  तीनों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की धारा 18, 20, 21, 22,29 -61-85 के तहत सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया है। ये नशा माफिया लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे।

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि  की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगामी कार्रवाई में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *