रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-07-2024
जानकारी के मुताबिक एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन ने इस बड़े सफल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए, आरोपियों के कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन के साथ साथ 24 लाख 40 हजार रुपए की राशि बरामद की है।
इस मामले में पुलिस ने 71 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र स्व. बच्चन राम, 44 वर्षीय सागर पुत्र प्रेमचंद और 21 वर्षीय संग्राम उर्फ अंशुल पुत्र सागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई उनके घर पर अमल में लाई। तीनों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की धारा 18, 20, 21, 22,29 -61-85 के तहत सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया है। ये नशा माफिया लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगामी कार्रवाई में जुटी है।