आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम: प्रियंका वर्मा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-05-2025

जिला सिरमौर में विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) द्वारा 19 मई से 31 मई, 2025 तक परिचय अभ्यास किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज एन डी आर एफ 14वीं बटालियन नालागढ़ के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।

उपयुक्त ने बताया कि एन डी आर एफ के दल द्वारा जिले की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशील क्षेत्रों, अस्पतालों, बाढ़ संभावित क्षेत्रों आदि का सर्वेक्षण किया जाएगा तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी एकत्र की जाएगी, जो जिले में किसी भी आपदा के समय बहुत उपयोगी होगी। उन्होंने बताया कि एन डी आर एफ के दल द्वारा जिले में आपदाओं से निपटने के लिए चिन्हित स्थानों पर प्रशिक्षण तथा मॉक अभ्यास किया जाएगा जिसमें विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

प्रियंका वर्मा ने बताया कि दल द्वारा नाहन में 20 मई, 2025 को काला अंब के गांव रामपुर जटां में मेसर्ज़ वर्गो इंडस्ट्रीज, 21 मई को ग्राम मोगीनंद में मेसर्ज़ वुडस्टॉक लैमिनेटस लिमिटेड, 22 मई को ग्राम बनकलां तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जुड्डा का जोहड़ में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

23 मई को उप मंडल पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया तथा 24 मई को राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 26 मई को उप मंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमरऊ में मॉकड्रिल, अभ्यास कार्यक्रम तथा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम होगा तथा 27 मई को तहसील कमरऊ के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर संवेदनशील स्थानों की जानकारी एकत्रित की जाएगी।

28 मई को उप मंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में मॉक अभ्यास व जागरूकता कार्यक्रम होगा तथा 30 मई को उप मंडल पच्छाद की सब तहसील नारग के ग्राम कुजी में पटाखा फैक्ट्री का दौरा कर निरीक्षण किया जाएगा तथा 31 मई को छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में मॉकड्रिल, अभ्यास कार्यक्रम तथा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित होगा।

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, जिला आपदा प्रबंधन समन्वयक अरविंद चौहान, अनीता ठाकुर तथा एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन नालागढ़ के इंस्पैक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पैक्टर मोहित कुमार, कांसटेबल प्रेम जीत व पूर्णमल ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *