रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-05-2025
शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप शर्मा ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अपूर्वा चौहान ने 94% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि शगुन ने 93.89% अंक लेकर दूसरा स्थान और समृद्धि ठाकुर ने 93% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया रिदम सकलानी – 91%,प्रिया 93%,आरुषि चौहान 92%,अंजना – 90% अंक हासिल किए है।
गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन:-
अपूर्वा चौहान – 100/100
शगुन – 99/100
नेहा – 98/100
रिदम – 95/100
समृद्धि, प्रिया 94,अंजना – 90/100,आरुषि – 91/100 अंक प्राप्त किए।
इसके अलावा अन्य विषय में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है
संस्कृत 99
कंप्यूटर साइंस 99
विज्ञान 97
सामाजिक विज्ञान 96
अंग्रेजी 95
हिंदी 94
स्कूल की उपलब्धियां:
– 18 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास किया।
– 8 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
स्कूल के प्राचार्य प्रताप शर्मा, निर्देशक प्रदीप कौशल और स्कूल मैनेजर अंजू कौशल ने सभी छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को शानदार परीक्षा परिणाम पर बधाई दी है। साथ ही, गणित अध्यापिका बिन्नी गुप्ता को भी उनके विषय में उत्कृष्ट परिणाम के लिए विशेष रूप से बधाई दी गई है।
स्कूल का उद्देश्य है कि सभी छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस शानदार परिणाम के साथ, स्कूल अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।