शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में “एक पेड़, एक पृथ्वी” थीम के तहत मनाया 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-06-2025

जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब एवं स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वाधान में “एक पेड़, एक पृथ्वी” थीम के तहत 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सभी सदस्यों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

वहीं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक यदि योग को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना ले,तो न केवल उनका व्यक्तिगत जीवन सशक्त होगा बल्कि एक मानसिक रूप से संतुलित, स्वास्थ्य और जागरूक समाज का निर्माण संभव हो जाएगा।  जो समूह भारत के निर्माण की नींव बनेगा।

प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी वार्ता सांझा करते हुए कहा कि आप न केवल योग दिवस के दिन योग प्राणायाम करें बल्कि यदि आपने रोग मुक्त होना है तो निरंतर रूप से समय सारणी बनाकर प्रत्येक दिन आपको योग प्राणायाम करना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान स्नातक अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ के सदस्यों को योग प्राणायाम के कई योगासन करवाए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के  सुअवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला एवं नारा लेखन का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उप प्रधानाचार्य आत्माराम ठाकुर, वरिष्ठ अध्यापक एवं मीडिया प्रभारी तथा मंच संचालक धर्मपाल शर्मा, कल्याण सिंह, कपिल देव सरस्वती, अनिल शर्मा, सपना शर्मा,सरिता ठाकुर, केवल राम, सुनील शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, बुनियादी शिक्षक नारायण शर्मा,सुनील सरस्वती, संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा, कमलदेव शर्मा एवं सेवादार सीताराम तथा मोहन शर्मा मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *