ED के रडार पर आए हिमाचल में कार्यरत असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-06-2025

हिमाचल प्रदेश केसोलन जिला के  बद्दी में तैनात असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं।  ED ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस कार्रवाई में निशांत सरीन, उनके ससुर रमेश कुमार गुप्ता और करीबी सहयोगी कोमल खन्ना से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. ED के सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन कई सबूतों और बयानों के आधार पर चलाया जा रहा है।

ED की मौजूदा कार्रवाई में सरीन, रमेश कुमार गुप्ता और कोमल खन्ना के आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर तलाशी चल रही है। यह ऑपरेशन ड्रग से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का हिस्सा है।  ED को शक है कि सरीन ने अपने पद का दुरुपयोग कर फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लिया. कोमल खन्ना, जो सरीन की करीबी सहयोगी बताई जाती हैं।   भी इस मामले में संदिग्ध हैं।  रमेश कुमार गुप्ता का नाम भी जांच में सामने आया है, हालांकि उनकी सटीक भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है।
विजिलेंस ने सरीन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अभियोजन की मंजूरी मांगी थी। उस समय सरीन पर आरोप था कि उन्होंने बद्दी के फार्मा हब में तैनाती के दौरान नियमों को तोड़कर कंपनियों को फायदा पहुंचाया।  इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की गई थी। ED ने इस ऑपरेशन में कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं जो सरीन और उनके सहयोगियों की वित्तीय गतिविधियों की जांच में मदद करेंगे. जांच एजेंसी को शक है कि सरीन ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर अवैध संपत्ति अर्जित की

आप को बता दें कि  निशांत सरीन को 11 सितंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था।  उस समय सोलन में विजिलेंस और एंटी-करप्शन ब्यूरो ने पंचकुला की एक फार्मा कंपनी, जेनिया फार्मास्युटिकल्स से सरीन के आयकर रिटर्न और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे।  जांच में पता चला कि सरीन सरकारी नौकरी के साथ-साथ इस कंपनी को चला रहे थे जो नियमों के खिलाफ था। उनके पास जेनिया फार्मास्युटिकल्स के नाम पर रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल, डेबिट कार्ड और 80,000 रुपये का महंगा मोबाइल फोन भी मिला था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *