पशुपालन विभाग के उप-मंडल पांवटा साहिब के पशु चिकित्सालय को मिलेगी पशुओं के लिए अल्ट्रासाउंड सुविधा

सिरमौर ज़िला के उप-मंडलीय पशु चिकित्सालय (SDVH) पांवटा साहिब में आज दिनांक 23 जून 2025 को प्रस्तावित अल्ट्रासाउंड कक्ष के निर्माण स्थल का भूमि पूजन समारोह श्री अरुण गोयल, निदेशक, तिरुपति हेल्थ केयर द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया। यह अल्ट्रासाउंड मशीन एवं कक्ष उनके सौजन्य सहयोग से प्रदान किए गए हैं, जो पशु चिकित्सा सेवाओं को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर डॉ. संदीप शर्मा, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन, नाहन, जिला सिरमौर, डॉ. अमित महाजन, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, एसडीवीएच पांवटा साहिब तथा अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


यह अल्ट्रासाउंड सुविधा उप-मंडल पांवटा साहिब की लगभग 45,000 पशु एवं श्वान आबादी, जिसमें 40 ग्रामीण पंचायतें एवं 13 शहरी वार्ड सम्मिलित हैं, के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इससे पशु रोगों की शीघ्र पहचान एवं सटीक उपचार संभव होगा, जिससे पशुधन की सेहत एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।

यह पहल क्षेत्र के पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली जांच सुविधाएं उपलब्ध कराएगी और उन्हें महंगे निजी विकल्पों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल है, जिससे निजी संस्थान भी प्रेरित होंगे।

एसडीवीएच पांवटा साहिब परिवार द्वारा श्री अरुण गोयल जी एवं तिरुपति हेल्थ केयर का इस सौजन्य सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया एवं आशा व्यक्त की गई कि यह पहल पशु चिकित्सा सेवाओं में एक नया आयाम स्थापित करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *