ड्यूटी पर तैनात हमीरपुर निवासी अग्निवीर ने गोली मारकर की आत्महत्या

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-07-2024

जम्मू-कश्मीर के अखनूर क्षेत्र के टांडा में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर ने सर्विस हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के अग्निवीर निखिल ददवाल ने शाम करीब 6:30 बजे खुद को गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर यूनिट के अन्य लोग वहां पहंुचे तो निखिल लहूलुहान पड़े हुए थे। उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सेना या पुलिस ने आत्महत्या के कारणों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

 अग्निवीर निखिल डडवाल के पड़ोसी पूर्व सैनिक ने बताया कि गत रात निखिल के पिता ने उन्हें दूरभाष पर बताया कि निखिल की यूनिट से कोई फोन आया था, जिसमें निखिल को चोट लगने की बात कही गई ।

उन्होंने कहा कि यूनिट से आए फ़ोन नंबर पर उन्होंने बात की जिसमें उन्हें बताया गया कि निखिल को सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके चलते उसकी मृत्यु  हो गई है। उन्होंने बताया कि यूनिट से आए लोगों ने बताया कि निखिल की अपने ही हथियार की गोली चलने से मौत हो गई ।

वार्ड पार्षद वकील सिंह ने कहा कि निखिल की मौत अपने ही हथियार से गोली चलने से हुई है, जिसके समाचार मिलते ही पूरे गांव में शो की लहर दौड़ गई है उन्होंने कहा कि अग्निवीर का पार्थिव शरीर आज देर रात तक पहुंचाने की संभावना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *