रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-07-2024
अग्निवीर निखिल डडवाल के पड़ोसी पूर्व सैनिक ने बताया कि गत रात निखिल के पिता ने उन्हें दूरभाष पर बताया कि निखिल की यूनिट से कोई फोन आया था, जिसमें निखिल को चोट लगने की बात कही गई ।
उन्होंने कहा कि यूनिट से आए फ़ोन नंबर पर उन्होंने बात की जिसमें उन्हें बताया गया कि निखिल को सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि यूनिट से आए लोगों ने बताया कि निखिल की अपने ही हथियार की गोली चलने से मौत हो गई ।
वार्ड पार्षद वकील सिंह ने कहा कि निखिल की मौत अपने ही हथियार से गोली चलने से हुई है, जिसके समाचार मिलते ही पूरे गांव में शो की लहर दौड़ गई है उन्होंने कहा कि अग्निवीर का पार्थिव शरीर आज देर रात तक पहुंचाने की संभावना है।