रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-07-2025
उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब जी0एस0 चीमा ने सूचना जारी करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हि0प्र0 के निर्देशों की अनुपालना में नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डो में से वार्ड नं0-10 व 11 ( 2 वार्ड) अनुसूचित वर्ग हेतु आरक्षित है, जबकि शेष वार्डों में से 5 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित किए जाने है।
उन्होंने बताया कि इन 5 वार्डो का आरक्षण 8 जुलाई, 2025 को सांय 3 बजे उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में लॉट द्वारा किया जाएगा