रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-07-2025
हिमाचल प्रदेश की आम जनता जो पैसों के अभाव के चलते स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाती थी वह भी अब स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते है।
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य ने पैनल में शामिल स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के यहां अस्पताल में भर्ती होने के समय प्रति परिवार 5.00 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना-हिमकेयर को लागू किया है। सचिव (स्वास्थ्य)-सह-अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी हिमाचल प्रदेश ने इस के तहत आदेश भी जारी कर दिए है।
नए लाभार्थियों का पंजीकरण/नए हिम केयर कार्ड तैयार करने की अनुमति हर साल केवल मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर के महीने में दी जाती है। हालांकि, जनहित में जुलाई, 2025 के महीने में नामांकन/कार्ड तैयार करना जारी रहेगा।
