रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-07-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासचिव डॉ टीपी सिंह ने बताया कि बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में सर्वप्रथम पिछले कुछ दिनों में बादल फटने व अधिक वर्षों के कारण जो जान माल की हानि हुई उस पर संवेदना व्यक्त की गई व जिन व्यक्तियों ने अपना जीवन खोया उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की गई।
इसके अलावा एसोशिएशन ने अपनी चिर लम्बित मांगो पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो मंहगाई भत्ते की एक किस्त जारी करने की घोषणा की थी जिसका बजट भाषण में भी उल्लेख किया था उसका आदेश अभी तक लम्बित है।
पेंशनर्स को 55% मंहगाई भत्ते के स्थान पर 42% ही मिल रहा है। 4+4+3+2% की चार किस्त व 21-21 माह की 2 किस्तों का 4 % का देय भी लम्बित है। फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्धति पर 1000/- के स्थान पर 400/- मिल रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है। चिकित्सा बिलों के भुगतान भी बजट की अनुपलब्धता के कारण लम्बित पडे हैं। इस बारे में घोषणा तो कितनी बार हो चुकी है परन्तु बजट प्रावधान नहीं किया है इससे सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठने आवश्यक है।
सरकार ने अपने इस ढाई वर्ष के कार्य काल में पेंशनर्स को निराश किया है। 1-1 -2016 के उपरांत सेवानिवृति वाले पेंशनर्स के लिए तो यह सरकार पूर्ण असंवेदनशील बनी हुई है तथा उनकी देय राशि अभी तक लम्बित है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी वर्षा ऋतु में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सदस्यों से आग्रह किया गया कि वें उपयुक्त स्थान का पता लगाएं।
देखने में आ रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गंदगी के ढेर लग रहे हैं जोकि विशेष रूप में वर्षा ऋतु में बिमारी का कारण बनते है। नगर परिषद को इस विषय में अधिक जागरूक होना चाहिए। स्टेट बैंक तारुवाला व सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल के साथ गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। बद्रीपुर, महाराणा प्रताप व विश्वकर्मा चौक पर शौचालय की उपलब्धता पर नगर परिषद को पत्र भी लिखे गए हैं परंतु सार्थक परिणाम नही मिले।
बैठक में डॉ विपन कालिया, टीपी सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, किशन लाल चौधरी, एनएस सैनी, वीसी छिब्बर, जितेन्द्र दत्त, यशपाल सिंह, सतपाल सिंह, लखबीर सिंह, वाईके जमवाल, सुधा कालिया, बीएस नेगी, एनडी सरीन, पी एन गुप्ता, डॉ राकेश बेदी व वीपी चौधरी आदि मौजूद रहे।