रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-07-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आनी की बखनाओं पंचायत के पुनण खड्ड के समीप पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से नीचे सड़क पर चल रहे मां और बेटे की मौत हो गयी है।
डीएसपी आनी चन्द्रशेखर कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रवीना पत्नी विपन कुमार और उसके 14 वर्षीय बेटे सुजल नेगी पुत्र विपन कुमार निवासी काथला के रूप में हुई है।
यह घटना शाम करीब 4 बजे के समय की है, जब दोनों मां- बेटा चवाई से अपने घर की ओर पुनण तक एक टैक्सी में निकले थे , पुनण से करीब 200 मीटर पैदल जाने के बाद इन्होंने काथला अपने घर जाना था, लेकिन जैसे ही दोनों पैदल जा रहे थे कि पुनण के समीप ही अचानक पहाड़ी से पत्थर उन दोनों के ऊपर गिरे और दोनों ने मोके पर ही दम तोड़ दिया।