रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-07-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन (हिमाचल प्रदेश) को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व एवं प्रसन्नता हो रही है कि हमारी पूर्व GNM तृतीय वर्ष (बैच 2021–2024) की मेधावी छात्रा “खुशी” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए AIIMS दिल्ली में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में 24वां रैंक हासिल किया है।
AIIMS जैसे देश के प्रतिष्ठित और अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक संस्थान में चयन पाना किसी भी छात्रा के लिए सपना होता है। इस सपने को खुशी ने अपनी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर साकार किया है। देशभर से हज़ारों उम्मीदवारों में से टॉप 25 में स्थान प्राप्त करना वास्तव में एक असाधारण उपलब्धि है।
खुशी की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग का नाम भी रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि वर्तमान और आने वाली सभी छात्राओं के लिए एक प्रेरणा है कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
इस गर्व के क्षण पर हम कॉलेज प्रबंधन, विशेष रूप से श्री अनिल जैन जी, श्री सचिन जैन जी तथा कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती रिजी गीवर्गीस मैम का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिनके निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणा से छात्राओं को ऐसे ऊँचे मुकाम तक पहुँचने का अवसर मिलता है। कॉलेज की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण व्यवस्था और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पूरे माता पद्मावती नर्सिंग परिवार की ओर से खुशी को ढेरों शुभकामनाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाइयाँ।
तुम्हारी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी।