रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2025
हिमाचल प्रदेश के न्यायायालयों के बाद अब शिमला के 3 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद स्कूलों में बम निरोधक दस्ते की गहन जांच में पुलिस और बम निरोधक दस्ते को कुछ हाथ नहीं लगा। हालांकि चेकिंग के दौरान मेल में दी गई धमकी में कोई सच्चाई नहीं पाई गई। एहतियात के तौर पर स्कूल को पहले ख़ाली करवाया गया और क्लास रूम चैक करने के बाद बच्चों को वापस भेजा गया।
ये धमकी शिमला के ढली, संजौली और शिमला कार्ट रोड के साथ लगते दो प्रतिष्ठित स्कूलों को दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर बम डिस्पोजल टीम पहुंची। स्कूल को धमकी भरी ईमेल के बाद बम निरोधक दस्ते ने तीनों स्कूल कैंपस की तलाशी ली। ये धमकी स्कूल को ईमेल के माध्यम से मिली । मगर पुलिस को कुछ भी नहीं मिला।
बता दें कि स्कूलों से पहले हिमाचल हाईकोर्ट, मुख्य सचिव कार्यालय, 8 जिलों के डीसी ऑफिस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मगर जांच में कुछ भी नहीं मिला। हाईकोर्ट को तीन बार, मुख्य सचिव कार्यालय को दो बार यह धमकी मिल गई है।