रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2025
विधायक चौधरी सुखराम के नेतृत्व में आज पांवटा साहिब के किसानों ने एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु को अपना मांग पत्र भेजा है। जिसमें पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों को उनके गेहूं खरीद की अदायगी का भुगतान किया जाए ताकि किसान राहत की सांस ले सके। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि गेहूं पांवटा साहिब की मुख्य फसल है अप्रैल-मई-जून माह में सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों की गेहूं को खरीदा गया था मगर उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
वही भगवान सिंह, हाशमी मोहम्मद, रंगी लाल, सुरेंद्र कुमार, सुंदरलाल, देवी सिंह, राजाराम, रोशन लाल, रविंद्र कुमार, सुनील परमार, तोताराम शर्मा, दीपचंद, दिनेश नेगी, बलबीर सिंह, सुभाष चौधरी, अनुज भंडारी, अजय मेहता, निर्मल कौर, देवराज चौहान व रोहित चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में खरीफ की दूसरी महत्वपूर्ण फसल धान की है। धान की रोपाई का कार्य पूरा हो चुका है मगर अब धान की फसल में खाद डालने का समय आ गया है। किसानों के परिवारों का पालन पोषण कृषि पर ही निर्भर है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने धान की फसल की रोपाई भी उधार लेकर की है। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती की है कि कृषि विभाग को उचित दिशा निर्देश दें ताकि हम सभी किसानों को हमारे गेहूं की फसल का सही समय पर भुगतान हो सके। इसके लिए पांवटा साहिब का किसान हमेशा उनका आभारी रहेगा।