बायोलॉजिकल ई लिमिटेड फार्मा कंपनी ने  निहालगढ़ में किया वन महोत्सव का आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2025

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के निहालगढ़  स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, ने भारत विकास परिषद और वन विभाग, पांवटा साहिब के साथ साझेदारी में वन महोत्सव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

इस मौके पर सभी के द्वारा 50 से अधिक पौधे लगाए गए जिनमे जामुन, अनार, नीम, अमरुद, शहतूत, आंवला व अन्य प्रजातियां शामिल हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देना है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारत विकास परिषद के पर्यावरण संयोजक अमित भटनागर व सह संयोजक नवीन मित्तल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण टीम के सदस्य अमित अग्रवाल, शशि भटनागर, सुमन गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, गीता पंवार, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कंपनी के एचआर/एडमिन हेड के. एस. चौहान, सेफ्टी विभाग से अजय कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार, मनोज वर्मा व अन्य अधिकारी और वन विभाग के रेंज अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा, रतन सिंह शर्मा व अन्य वन आरक्षी, इस अवसर पर उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *