रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2025
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उपमंडल आनी के दलाश क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के ऊपर पानी में जहर मिला कर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मीना देवी पत्नी यशपाल निवासी दलाश को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। इस दौरान उपचार के बाद डाक्टरों ने महिला की हालत में सुधार लाया। महिला ने आरोप जड़ा कि उसे उसके पति ने पानी में जहर डालकर पानी पीने के लिए दिया था।अस्पताल में उपचार के लिए जब वह भर्ती थी, तो उस समय भी उसके पति ने उस पर दबाव बनाया और कहा कि वह पुलिस को बयान देकर कहे कि उसने गलती से जहर खाया है।
आरोप है कि उसके पति ने सुबह उसके साथ मारपीट भी की और उसके 4 साल के बेटे को जबरन अपने साथ ले गया। एएसपी संजीव चौहान ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।