रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2025
शिमला में आज हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ के बैनर तले किसान-बागवान जमीन से बेदखली के मुद्दे को लेकर छोटा शिमला सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में किसान-बागवान शिमला पहुंचे । इस दौरान पुलिस और किसानों बागवानों में हल्की धक्कामुक्की हुई और बैरिकेड्स भी टूटे और सड़क जाम रही।
शिमला के सर्कुलर रोड पर किसानों-बागवानों के प्रदर्शन के बाद संजौली से हिमलैंड के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। प्रदर्शनकारी वन भूमि पर सेब के पेड़ काटने की कार्रवाई को रोकने की मांग कर रहे हैं। वहीं राज्य सचिवालय के भीतर कैबिनेट मीटिंग चल रही है। कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियों की सीएम या राजस्व मंत्री से मुलाकात संभव है।