रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2025
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। कैबिनेट ने जल शक्ति विभाग में 12 साल पूरे कर चुके जल रक्षक -वाटर गार्ड को पम्प अटेंडेंट बनाने का फ़ैसला किया है।
31 दिसंबर 2024 तक 12 साल पूरे कर चुके 1386 कर्मचारी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे। इसके लिए एकमुश्त 1386 पद सर्जित किए गए। इस से विभाग को 18 करोड़ का सालाना आर्थिक बोझ उठाना होगा, इसी के साथ जल रक्षकों की बड़ी मांग पूरी की गई है।