रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2025
प्रदेश सरकार ने 5 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। IAS ए शैनामोल को आयुष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। राखिल काहलो को सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग और डिजीटल टेक्नोलॉजी, रिचा वर्मा को स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन का महा प्रबंधक, रितिका को एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट व अभिषेक वर्मा को डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड शिमला लगाया है।