रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-08-2025
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए एसआईयू पुलिस टीम इसी कड़ी में गुप्त सूत्रों से मिली सुचना के आधार नशा तस्क र बेसु राम निवासी नैनी धारा तहसील शिलाई जोकि चरस बेचने का काम करता है। के खिलाफ कारवाई करते हुए जामली रेन शैल्टर शिलाई के पास कुल 2 किलो 105 ग्राम चरस तथा भारतीय करंसी नोट कुल 39700 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।
एसपी ने बताया कि आरोपी बेसु राम के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में दिनांक 07.04.2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि जांच दौरान बेसु राम ने स्वीकार किया कि वह चरस की खेप को दीप राम पुत्र बारु राम निवासी गाँव गुमठ, डा0 कोटी बौंछ से लाया था। नेगी ने बताया कि इसी आधार पर 12.04.2025 को आरोपी दीप राम को भी मामले में शामिल करके हिरासत में लिया गया था।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए व नशे के तस्करों का उन्मूलन करने के लिए तथा तस्करों की तह तक पहुंचने के लिए एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया था। टीम के वित्तीय अन्वेषण करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम के द्वारा वित्तीय अन्वेषण पूर्ण करने के उपरान्त सम्बन्धित आरोपीगण के अतिरिक्त उसके सहयोगियों की अवैध सम्पत्ती को सीज करके अपने आदेशों को आवश्यक स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकारी प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा अधिनियमए 1976 एवं अधिनियम 1985 एवं न्यायनिर्णायक प्राधिकारी, बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम.1988 नई दिल्ली को भेजा गया था।
एसपी ने बताया कि इससे पुर्व जिला सिरमौर पुलिस द्वारा तीन अलग.2 मामलों में वित्तीय अन्वेषण के तहत अपराधियों की कुल 95,00,485,85 रूपए, 70,70,702,29 रू पए व 54,08,791.37 नकदी, अवैध सम्पत्ती सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सीज की जा चुकी है। जिला सिरमौर पुलिस द्वारा अभी तक कुल चार मामलों में 2,72,52,205.24 की नकदी अवैध सम्पत्ती सीज की जा है। और भविष्य में भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की लिए कृत संकल्प है।