रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2025
कुमार सोनी,अमृतसर
स्प्रिंग डेल स्कूल के छात्र नीलेश सेठ ने पंजाब स्टेट जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 19 पुरषों के सिंगल में चैंपियन बन कर अमृतसर का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता 6 से 9 अगस्त तक एल बी एस कालेज बरनाला में आयोजित की गई थी। नीलेश अंडर 19 पुरषों के डबल मुकाबले में भी प्रथम रहा। नीलेश सेठ ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा मेरी जीत का श्रेय वरिष्ठ बैडमिंटन कोच राजीव वर्मा व अंकुश कुमार को है।
राजीव वर्मा की देख रेख में तथा अंकुश कुमार की कोचिंग से यह मुकाम हासिल कर सकने में सफल रहा। नीलेश सेठ को पंजाब चैंपियन बनने पर बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सोनी, कोच संजीव वर्मा,राष्ट्रीय कोच विजयदीप सिंह नीटा इत्यादि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।