रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2025
कुमार सोनी, अमृतसर
राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार खोसला ने कहा है कि छोटे बच्चो का अपहरण कर उनसे जबरी भीख मंगवाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा भीख मांगने वाले बच्चो का डीएनए करवाने के लिए गए फैसले की सराहना करते हुए कहा भीख मंगवाने वालो की पहचान करके उन्हें सख्त से सख्त सजाए दी जाए।
राजकुमार खोसला ने लोगो से आहवान किया कि बच्चो से भीख मंगवाने वाले गिरोहों को खतम करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा जरूरतमंद भिखारियों को नगद पैसे देने की बजाए उन्हे खाने पीने व जरूरत का समान लेकर दे तांकी भीख मंगवाने वाले गिरोहों का खात्मा हो सके।
खोसला ने कहा पंजाब सरकार द्वारा लिए गए प्रशंसनीय व सराहनीय निर्णय से अब सड़को व चौराहों पर भीख मांगने वाले नजर नहीं आ रहे।