पूरे देश में गूंजा तिरंगे का जयघोष — पांवटा साहिब से उठी देशभक्ति की लहर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का आज पांवटा साहिब में भव्य आगाज़ हुआ। लोक निर्माण विश्रामगृह से शुरू हुई यह यात्रा पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में पूरे शहर में निकाली गई, जहां कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

हजारों लोगों की भीड़ और सैकड़ों लहराते तिरंगों के बीच विधायक सुखराम चौधरी ने कहा

“हमारे वीर जवानों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों के कारण ही आज हम सुरक्षित और स्वतंत्र हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की आन, बान और शान की रक्षा की और हमें गर्व से सिर उठाने का अवसर दिया।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की मज़बूत रक्षा नीति और जनता में जागृत हो रही राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता हर गली, मोहल्ले और गांव में तिरंगा यात्रा निकालेंगे, ताकि हर नागरिक के दिल में देशभक्ति की लौ और प्रज्वलित हो।

यात्रा के दौरान वक्ताओं ने आज़ादी के इतिहास को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सपूतों ने अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ा और आज़ादी के अमृत महोत्सव को संभव बनाया। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 में मिली स्वतंत्रता तक, हर आंदोलन में बलिदान और साहस की अमिट कहानियां छिपी हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेंगी।

देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भी यह यात्रा राष्ट्र प्रेम का ऐसा नज़ारा पेश कर रही है, जो हर भारतीय के दिल में अमर हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *