रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2025
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आगामी 13 अगस्त को सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान श्री रेणुकाजी में प्रातः 11 बजे अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला को लेकर आयोजित होने वाली रेणुका विकास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी एक प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष 16 अगस्त को बेचड़ का बाग में आयोजित होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेंले के समापन अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ मेले में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 17 अगस्त को संगडाह में आयोजित होने वाले हरियाली मेले के समापन अवसर पर मेले की अध्यक्षता करेंगे।