रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-08-2025




कुमार सोनी, अमृतसर
महाराष्ट्र सरकार द्वारा नई मुंबई में 21 व 22 दिसंबर 2025 को आयोजित किए जा रहे श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी शताब्दी समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। यह जानकारी महाराष्ट्र की 11 सदस्यीय सिख तालमेल समिति के प्रमुख सरदार जसपाल सिंह सिद्धू ने दी। जिन्होंने अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा।
सरदार जसपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा, मुखी दमदमी टकसाल एवं प्रधान संत समाज के नेतृत्व में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले इन समारोहों में अमित शाह ने भाग लेने की सहमति दे दी है। गृह मंत्री ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बेमिसाल बलिदान को धार्मिक स्वतंत्रता, मानवीय गरिमा और एकता का प्रतीक बताते हुए, केंद्र सरकार की ओर से शहीदी समारोह को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का सर्वोच्च बलिदान पूरी मानवता के लिए साहस, धार्मिकता और करुणा की प्रेरणा है। यह शहीदी शताब्दी समारोह पूरे भारत के श्रद्धालुओं, विद्वानों और सामुदायिक नेताओं को एकजुट कर, एकता, शांति और निःस्वार्थ सेवा के शाश्वत संदेश को प्रसारित करेगा।
भाई जसपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन करने के साथ-साथ सिख, सिकलीगर, बंजारा-लबाणा, मोसियाल-सिंधी आदि समुदायों को गुरु साहिब की परंपराओं और बलिदानों से जोड़ना है। इसके साथ ही देशवासियों में धार्मिक स्वतंत्रता, राष्ट्रभक्ति और निःस्वार्थ सेवा का संदेश फैलाना, विभिन्न जातियों और समुदायों में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना, धर्म परिवर्तन को रोकना और सामाजिक-सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना भी प्रमुख मकसद है।
इस प्रतिनिधिमंडल में जसपाल सिंह सिद्धू के अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दमदमी टकसाल के मुख्य प्रवक्ता जत्थेदार सुखदेव सिंह आनंदपुर, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य चरणजीत सिंह हैप्पी, महाराष्ट्र साहित्य अकादमी के चेयरमैन बल मलकीत सिंह, हरशदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।