रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-08-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला पमंडल के योल के पास एक पिकअप हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि जदरांगल गांव स्थित चामुंडा मंदिर के पास शुक्रवार सुबह यह घटना पेश आई है । शुक्रवार सुबह पुलिस चौकी योल को सूचना मिली कि चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू मोड़ के बल्ले होटल के करीब पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है । फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
इस पिकअप में कुल 29 लोग सवार थे । हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । अन्य 12 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं । घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक योल के इक्कू मोड़ के पास से पिक अप गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे चली गई । इस दौरान चीख पुकार मच गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को निकाला । फिलहाल, एक महिला सहित चार लोगों की मौत की हुई है । पिकअप में सवार सभी लोग मोगा के बग्गीके के रहने वाले हैं । हालांकि, पिकअप में सवारियां बिठाने की इजाजत नहीं होती है, फिर भी इसमें 29 लोगों को ढोया जा रहा था. दो लोगों को चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के मोगा की यह पिकअप है और हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई थी । जबकि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा । मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. घायल कों टांडा मेडिकल क़ॉलेज में भर्ती किया गया है।