रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-08-2025
डिवाइन विजडम स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री नीरज गोयल , निदेशिका श्रीमती एकता गोयल एवं श्रीमती अनीता महेश्वरी, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मल्होत्रा एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री समक्ष गोयल जी उपस्थित थे।
इनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मनमोहक इंटर हाउस डांस प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री नीरज गोयल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें अनेक बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है और हमें इसका सम्मान करते हुए सदैव अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को जीवन के सच्चे मूल्यों अर्थात एकता, अखंडता, आलोचनात्मक सोच अपनाने के लिए कहा जिससे हम देश के सच्चे नागरिक बनकर उज्ज्वल भविष्य के निर्माता बन सकें ।